– इंडिया नज़र ब्यूरो
रुद्रपुर – क्षेत्र में कोरोना प्रकोप से बचाव के लिये सरकारी और प्राईवेट अस्पतालों में कोरोना वेक्सीनेशन किया जा रहा है। इसी कर्म में नगर के प्रसिद्ध समाजसेवी विजय भूषन गर्ग ने आज एक प्राइवेट चिकित्सालय में कोविड-19 की दूसरी डोज लगवाई।
इस अवसर पर विजय भूषण गर्ग ने अभी नागरिको से अपील की है कि वो कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से बचाव के लिये वैक्सीन लगवा ले और साथ ही केंद्र और राज्य सरकार की कोरोना गाइड लाइन का सख्ती से पालन करे ,जिससे खुद को भी सुरक्षित करे. मास्क और दो गज की दूरी भी बनाये रखे। भारत कोरोना की जंग ज़रूर जीतेगा। विजय भूषण गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि इससे पूर्व वो पहली वैक्सीन ले चुके थे,आज उन्होंने दूसरी डोज भी लगवा ली है। कोरोना से बचाव के लिये यह बहुत ज़रूरी है।