

– अज़हर मलिक
ऊधमसिंहनगर – जिले के दिनेशपुर में गेहूं के खेत में आग लग गई जिससे लगभग 8 से 10 एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गई सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाने की काफी कोशिश की। लेकिन जब तक गेहूं की फसल जलकर राख हो चुकी थी।
बताया जा रहा है कि दिनेशपुर के विजय नगर गांव में गेहूं की पकी फसल में आग लग गई। पास के खेत में काम कर रहे मजदूरों ने आग लगने की सूचना गांव के अन्य लोगों को दी मौके पर पहुंचे लोगों ने आग बुझाने के काफी प्रयास किए। लेकिन गेहूं की फसल को नहीं बचा सके। सूचना पर पहुची फायर विकेट की टीम भी मौके पर पहुंच गई लेकिन जब तक आग गेहूं की फसल को राख कर चुकी थी। आग लगने के कारण अलग अलग किसानों की लगभग 8 से 10 एकड़ गेंहू की फसल जलकर राख हो गई। जिस कारण लाखो का नुकसान हुआ है।
किसानो ने बताया कि ऐसी संभावना है कि कुछ लोग यहां पर घूमते रहते हैं और उनके द्वारा संभवत जलती हुई बीड़ी या सिगरेट फेंकी गई होगी, जिस कारण से आग लगने की संभावना है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और प्रशासन द्वारा गेहूं की फसल का मुआवजा किसानों को दिया जाये। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि घंटों तक सूचना देने के बाद भी दमकल की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंची।