
– सुरेंद्र गिरधर
रुद्रपुर – जिला मुख्यालय क्षेत्र में कोरोना बहुत तेज़ी से अपने पैर पसार रहा है इसके बावजूद भी लोगों को मास्क पहनने और सामाजिक दूरी का पालन न करते देख पुलिस प्रशासन की चिंता बढ़ती जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला जजी में कार्यरत एक माननीय न्यायाधीश व अन्य कई लोगों को कोरोना संक्रमित होने की ख़बर मिलने पर आज जिला बार एसोसिएशन द्वारा नव संवत्सर का कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया।
इधर आरएएन पब्लिक स्कूल के 2 छात्रों को कोरोना संक्रमित पाए जाने से हड़कंप मच गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पी.एस.पंचपाल ने बताया कि आरएएन पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाले 2 बच्चे अपने परिवार के किसी सदस्य की अंत्येष्टि में मध्य प्रदेश गए थे वहाँ से वापस आने पर उनकी आरटीपी सीआर रिपोर्ट पॉज़िटिव आने पर उनको घर में ही कवारनटीन कर दिया गया साथ ही कहा कि दोनों बच्चे वापस आकर स्कूल गए थे या नहीं यह जाँच का विषय है फ़िलहाल आज और कल स्कूल बंद है।