

– अज़हर मलिक
काशीपुर – यहां आस्था के प्रतीक पौराणिक चैती मेले का शुभारम्भ आज विधि विधान के साथ उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने किया । चैत्र चैत्र मास में लगने वाले कुमाऊं के प्रसिद्ध चैती मेले में उत्तराखंड के अलावा उत्तर प्रदेश से भारी संख्या में श्रद्धालु बाल सुंदरी देवी के दर्शन के लिये आते है,किन्तु इस बार कोबिड-19 के चलते गाइड लाईन का पालन करते हुए दर्शन होंगे।
इस मौके पर बाल सुन्दरी देवी के दर्शनों के उपरांत धर्म ध्वजा फहराते हुए मेले का शुभारम्भ किया गया, गौरतलब है कि कुमाऊं मण्डल का सबसे बडा और पौराणिक मेला काशीपुर के चैती परिसर में लगता है, जहां लाखों की संख्या में भक्त मां बाल सुन्दरी देवी के दर्शनों को आते है, शक्ति पीठ के रुप में मां बाल सुन्दरी की पुजा की जाती है। यहां नक्काशा बाज़ार भी लगता है। ऐसा कहा जाता है कि कभी यहां सुल्ताना डाकू भी यहां से घोड़े खरीदने आया था। माँ बाल सुंदरी की काफी मान्यता है।