
– अज़हर मलिक
बाजपुर – आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव में सभी सत्तर सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी। जिले में संगठन को मज़बूत करने के लिये वार्ड और ग्रामीण क्षेत्रों में पार्टी अपनी इकाइयों को मज़बूत करने में लगी हुई है और आने वाले चुनावों में आम आदमी पार्टी एक शक्ति बन कर उभरेगी।
यह बात यहां आम आदमी पार्टी की एक बैठक में पार्टी जानो को सम्बोधित करते हुई कही। आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष के नगर में पहुंचने पर उनका फूलमालाओं से पार्टी कार्यकर्ताओ ने ज़ोरदार स्वागत किया।
बता दे कि बाजपुर आम आदमी पार्टी के कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया था। इस बैठक में कार्यकर्ताओं द्वारा जिला अध्यक्ष का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। विधानसभा की कार्यकारिणी का गठन और आने बाले माह के कार्यो की रूप रेखा पर विस्तार से चर्चा की गई। जिलाध्यक्ष मुकेश चावला ने बताया कि बैठक का उद्देश्य विधानसभा की कार्यकारिणी का गठन और आने वाले माह में किये जाने बाले कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा करना है। 2022 में आमआदमी पार्टी 70 विधान सभा मे चुनाब लड़ेगी।