
– अज़हर मलिक
काशीपुर – देश के अंदर लगातार साइबर क्राइम बढ़ता जा रहा है और साइबर क्राइम करने वाले हर बार नए तरीके से ऑनलाइन पैसों की ठगी करते हुए दिखाई देते हैं। साइबर क्राइम करने वालों का जाल इतना फैल चुका है जिस पर शिकंजा कसना अब नामुमकिन सा दिखाई दे रहा है।
ऑनलाइन ठगी करने वाले साथी ठग अब नए तरीके से ठगी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। ठगों द्वारा पहले व्यक्ति के पास एक मैसेज किया जाता है, उस मैसेज में बैंक से पैसे काटने की जानकारी होती है और कुछ देर बाद फिर कुछ मैसेज इसी तरीके से किए जाते हैं।
जब तक व्यक्ति अकाउंट से अचानक कटे पैसों का मैसेज देखता है। इतने व्यक्ति कुछ सोच समझता या फिर बैंक के टोल फ्री नंबर पर कॉल करके जानकारी लेता इतनी देर में ठगों द्वारा व्यक्ति के पास कॉल कर दी जाती है, ओर शुरू होता है शातिर ठगों का गंदा खेल, व्यक्ति के पास मैसेज और पैसे कटने की बात को लेकर दुनिया भर की जानकारी देते हैं। उसको अपनी बातों के जाल में फंसा कर उससे बैंक डिटेल और ओटीपी नंबर ले लेते हैं और उसके अकाउंट से पैसे निकाल लेते हैं। साइबर क्राइम के बढ़ते ग्राफ पर अंकुश लगाने के लिए लोगों को स्वयंं जागरूक होना होगा। किसी भी मैसेज या कॉल पर अपनी पर्सनल जानकारी नहीं देनी चाहिए।
हम अपने न्यूज़ पोर्टटल के माध्यम सभी दर्शकों से अपील करते हैं कि आप अपनी पर्सनल जानकारी किसी के साथ भी सार्वजनिक ना करें। आपकी छोटी सी लापरवाही आपकी जीवन भर की इनकम को एक पल में खत्म कर सकती है। इसलिए आप भी सावधान रहें और औरों को भी सावधान करें।