
रुद्रपुर – रुद्रपुर सिटी क्लब में भारत विकास परिषद के चुनाव में राजकुमार बिंदल अध्यक्ष,सी .ए. अमित गम्भीर सचिव एवं आकाश गोयल कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए l चुनाव अधिकारी नरेश कंसल जी की देखरेख में चुनाव सम्पन्न हुए। भारत विकास परिषद के उपस्थित सदस्यों ने नव निर्वाचित दायित्वधारियों को शुभकामनाएं दी।
उन्होंने कहा कि जिन उद्देश्यों को लेकर भारत विकास परिषद कार्यरत हैं उन सभी उद्देश्यों को मनोयोग से पूर्ण किया जाएगा l इस दौरान भारत विकास परिषद द्वारा किये गए सामाजिक कार्यों पर चर्चा हुई सभी ने मुक्तकंठ से कोरोना काल मे भोजन,राशन एवं वस्त्र वितरण एवं जरूरत मन्द नागरिकों की की गई मदद की सराहना की गयी । परिषद के रीजनल सचिव नरेंद्र अरोरा द्वारा रीजनल बैठक खुर्जा में रुद्रपुर शाखा को नेत्रदान,रक्तदान सहित पैथ लैब द्वारा किये गए उत्कृष्ट कार्यों हेतु दिए गए पुरुस्कारों से सम्मानित किया गया ।
इस दौरान पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विजय भूषण गर्ग, अशोक सिंघल, दीपक अरोरा , संजय ठुकराल , भारत भूषण चुघ , महेंद्र गोयल, मनोज मित्तल, संजय सिंघल , वी. पी. गुप्ता, राजकुमार खनिजो, संदीप पुंशी, रोहित सलूजा, विष्णु सक्सेना , राकेश बंसल , अजय अग्रवाल, अजय बंसल, प्रमोद मित्तल , गौरव अग्रवाल, पंकज बांगा ,संजीव अरोरा, संजय कुमार , राकेश दुनेजा, सोनू अनेजा , दिनेश बठला, कैलाश अग्रवाल थे l