
– अज़हर मलिक
जसपुर – एक तरफ जंहा पूरे देश भर में कोरोना की रोक थाम को लेकर तेजी के साथ वैक्सीनेशन का काम किया जा रहा है, तो वही जिला ऊधम सिंह नगर के जसपुर में विद्यालयों में पढ़ाने वाले शिक्षक वेक्सिनेशन न होने की वजह से नाराज है। शिक्षकों की माने तो बच्चो को पढ़ाया जाता है ओर बाहर भी आना जाना लगा रहता है। जिसके लिए विभागीय अधिकारी को स्कूलों द्वारा शिक्षकों के वैक्सीनेशन के लिए कई बार पत्र लिखा गया है.लेकिन शिक्षा विभाग के अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नही दे रहे है।
वही बेसिक शिक्षा अधिकारी आशाराम चौधरी का कहना है कि पहले सरकारी विद्यालयों में अध्यापको का वैक्सीनेशन किया जाएगा,क्योंकि कोरोना काल मे उनकी ड्यूटी भी लगाई गई थी। उसके बाद निजी विद्यालयों के अध्यापको की लिस्ट स्वास्थ्य विभाग को भेजी जायेगी और उनका वैक्सीनेशन किया जायेगा।