
– अज़हर मलिक
बाजपुर – यहाँ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में केंद्र सरकार द्वारा कोरोना वैक्सीन को लगाने के लिए जारी की गई नई गाइडलाइन के अनुसार 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों को वैक्सीन लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। जिसके चलते लोगों में वैक्सीन लगाने के लिए काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।

बता दें कि केंद्र सरकार ने 1 अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने की गाइड लाइन जारी की थी। जिसके चलते बाजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। कोरोना वैक्सीन को लगवाने के लिए लोगों में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। जिसके चलते भारी संख्या में लोग स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर कोरोना वैक्सीन को लगवाने के लिए मौजूद हैं। बाजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ पंकज माथुर ने बताया कि पहले लोगों में कोरोना वैक्सीन को लेकर काफी डर बना हुआ था। लेकिन आज की परिस्थितियों को देखकर लग रहा है कि लोग जागरूक हो रहे हैं और कोरोना वैक्सीन को लगवाने के लिए आगे आ रहे हैं।