
– अज़हर मलिक
बाजपुर – यहाँ राष्ट्रीय राजमार्ग 74 पर स्थित पेपर मिल के ऊपर से गुजर रही 33 हजार केवी की लाइन से निकली चिंगारी से फैक्ट्री परिसर में आग लग गई । आग लगते ही फैक्ट्री प्रबंधन और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। वहीं सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। जहां कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
बता दें कि राष्ट्रीय राजमार्ग 74 पर दोराहा के समीप शुक्लम्बरा पेपर मिल स्थित है। जहां फैक्ट्री के ऊपर से गुजर रही 33000 केवी की विधुत लाइन से निकली चिंगारी से फैक्ट्री में रखी लकड़ी में आग लग गई। तेज हवाओं के चलते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। फैक्ट्री में आग लगते ही फैक्ट्री प्रबंधन और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। वही आग की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग के सीएफओ वशु बहादुर यादव के नेतृत्व में करीब आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंच गई।

वही फैक्ट्री के आसपास खेत मे लगी गेहू की फसल को बचाने और आग को बुझाने के लिए दर्जनों किसान भी मौके पर पहुच गए। जहाँ अग्नि शमन विभाग और किसानों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग को फैलने से रोका। अग्निशमन विभाग के सीएफओ वशु बहादुर यादव ने बताया कि आग लगने के कारण शार्ट सर्किट बताए जा रहे है।