– अज़हर मलिक
जसपुर – इस वीडियो में देखिये कैसे बेखौफ होकर दर्जनों लोग लाठी डंडो से लैस होकर हमला कर रहे है। भगदड़ और चीख पुकार मची हुई है, दो पक्ष आपस में भिड़े हुए है। यह नज़ारा है ऊधम सिंह नगर जिले के जसपुर तराई पश्चिम वन प्रभाग के पतरामपुर रेंज में स्थित कालू सिद्ध बाबा की मजार का। जहाँ होली के दिन मन्नते मांगने वाली मज़ार पर जमकर लाठी डंडे चले और कई लोग घायल हो गये। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
(मारपीट का वायरल वीडियो)
पूरा मामला क्या है इसको लेकर कई तरह की चर्चाये हो रही है,मज़ार पर सोमवार और गुरूवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रहती है। इस मज़ार पर काफी संख्या में लोग मन्नते मांगने आते है। बीती 29 मार्च को होली के दिन कुछ लोग मज़ार पर आये। बताया जा रहा है कि श्रद्धालु दरगाह में इबादत करने आये थे। जहाँ नमाज़ के लिए दरगाह बन्द थी। इसी बीच दरगाह की देखरेख कर रहे ओर कुछ श्रद्धालुओ के बीचआपसी कहासुनी हो गई। जिसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि पहले तो दरगाह की देखरेख करनेेेे वाले लोगों ने श्रद्धालु की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर दी। पिटाई खाने के बाद श्रद्धालु पहले तो लौट गए। लेकिन कुछ देर बाद श्रद्धालु अपने दल बल के साथ वापस दरगाह पहुंचे, तो श्रद्धालु के साथियों ने लोगों से गाली गलौज की ओर हल्की-फुल्की मारपीट की। जिसके बाद दरगाह की देखरेख करने वाले लोगो ने फिर से लाठी डडे उठाकर श्रद्धालुओ को जमकर दरगाह में बेरहमी से पीटा। मज़बूरी में श्रद्धालु को जान बचाने के लिए भागना पड़ा। कुछ श्रद्धालु को तो कुछ देर के लिए बंधक बना लिया गया था।
बताया जाता है इससे दूसरा पक्ष इतना आक्रोशित हुआ कि उसने एक दर्जन से ज़्यादा लाठी डंडो से लैस लोगो ने मज़ार पर हमला कर मज़ार प्रबंधको और उनके समर्थको के साथ जमकर मारपीट की। बाद में दूसरे पक्ष के लोगो के आने के बाद ही हमलावार पक्ष भागा। इस विवाद में दोनों पक्षों के लोगो के सात लोगो के चोटे लगने की बात सामने आई है। जिनमे से तीन गंभीर घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। जिनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।
विवाद का दूसरा पहलु यह भी बताया जाता है कि कुछ लोग इस मज़ार चंदे की वजह से कब्ज़ा जमाने की काफी समय से कोशिश में लगे हुए थे, घटना वाले दिन यह लोग मज़ार पर आये थे और वहा उन्होंने मज़ार पर रहने वाले लोगो के साथ मारपीट की थी। लेकिन बाद में विरोध के चलते यह भाग खड़े हुए थे। मज़ार पर मारपीट करने की की यह पूरी वारदात को कुछ लोगो ने अपने मोबाइल कैमरे से कैद कर लिया ,अब इस मारपीट के वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे है।
(जगदीश सिंह देउपा,एसएचओ जसपुर)
वही इस मामले में जसपुर के कोतवाल जगदीश सिंह देउपा का कहना है कि मजार पर आकर कुछ लोगो ने मज़ार के रहने वाले लोगो के साथ मार पीट की गई है। जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। दोनों पक्षों की और से तहरीर दी गई जांच के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।
(डॉक्टर राशिद हुसैन दरगाह व्यवस्थापक)
अब इस पूरे मामले में नया मोड़ तब आ गया,जब मज़ार के व्यवस्थापक राशिद हुसैन ने हमलावार पक्ष पर रंगदारी मांगने का सनसनीखेज आरोप लगाया है। उनका कहना है कि यह हमला षड़यत्र के तहत किया गया है। इस हमले में परिवार के साथ ही अन्य लोगो को निशाना बनाया गया है। अस्पताल में भी मेरे भाई को पीटा गया।
बहरहाल जो भी हो किसी धार्मिक स्थल पर ऐसी घटना निंदनीय है,पुलिस को इस पूरी घटना की निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही करनी चाहिये। कालू सिद्ध बाबा की मज़ार पर लोगो की अटूट श्रद्धा है यहां सभी धर्मो के श्रद्धालु अपनी मन्नते मांगने आते है, यह मज़ार भाईचारे के प्रतीक है।