
– अज़हर मलिक
काशीपुर – होली का त्योहार नजदीक आते ही अवैध शराब कारोबारी बड़े स्तर पर शराब तस्करी करते हैं जिन पर अंकुश लगाने के लिए जिले के मुखिया दलीप सिंह कुँवर ने सख्त निर्देश दिए हैं। जिसके बाद I.T.I थाना अध्यक्ष और कुंडेश्वरी चौकी इंचार्ज दोनो एक्शन मोड में दिखाई दे रहे हैं।
एसएसपी के निर्देश मिलते ही कुंडेश्वरी चौकी इंचार्ज दीपक कौशिक ने अवैध कच्ची शराब के कारोबारी कार्यवाही करते हुए 10,000 लीटर लहान नष्ट किया है और बड़ी मात्रा में कच्ची शराब को बरामद किया है। तो दूसरी और जिन लोगो पर अवैध शराब की तस्करी के मुकदमे चल रहे हैं। उन शराब माफियाओं पर पुलिस नजर बनाई हुई है। आईटीआई थाना अध्यक्ष विद्यादत्त जोशी के नेतृत्व में टीमें गठित कर जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं। सड़क पर चले रहे वाहनों की बारीकी से चेकिंग की जा रही है।