– इंडिया नज़र ब्यूरो
किच्छा – देश भर में तीन कृषि काले कानून को वापस लेने की मांग ज़ोर पकड़ती जा रही है। लेकिन किसान कानून वापस लेने की मांग को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे है। इसी कड़ी में होली दहन के मौके कांग्रेसी एवं किसान नेता सुरेश पपनेजा के नेतृत्व में डी डी चौक पर आक्रोशित किसानो ने तीन कृषि कानून की होली जला कर विरोध जताया।
सुरेश पपनेजा का कहना है कि जब तक तीनो किसी कानून वापस नहीं लिये जायेंगे किसानो का विरोध जारी रहेगा। किसी भी कीमत पर इन कानूनों को लागू नहीं होने देंगे,यह कानून किसान विरोधी है।