
– अज़हर मलिक
ऊधम सिंह नगर – इस वीडियो में आप मुँह पर मास्क और सर पर सफ़ेद और काले लाईन वाली टीशर्ट में जिसे भीड़ में ठुमके लगाते देख रहे है,वो शख्स कोई और नहीं बल्कि ऊधम सिंह नगर के एसएसपी दलीप सिंह कुँवर है। यह नज़ारा था रुद्रपुर के पत्रकारों के होली मिलन समारोह का। जिसमे एसएसपी भी समारोह में संगीत के साथ खुद को ठुमके लगाने से नहीं रोक सके। यह पूरा वाक्या कैमरे में कैद हो गया और अब एसएसपी की यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, यह वीडियो बीती देर रात का है।
(एसएसपी के नृत्य की वायरल वीडियो)
आपको बता दे कि ऊधम सिंह नगर जिले के रूद्रपुर में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के बैनर तले होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया था। जिसमे राजनीतिक नेताओ , पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों सहित गणमान्य नागरिको ने प्रतिभाग किया था। इसी कार्यक्रम में जिले के एसएसपी दलीप सिंह कुंवर भी शिरकत करने पहुंचे थे। संगीत के साथ जब कलाकारों ने नृत्य शुरू किया तो एसएसपी खुद को रोक नही पाये उन्होंने कलाकारों के साथ जम कर ठुमके लगाए। एसएसपी के इस डांस को देखकर भाजपा जिला अध्यक्ष शिव अरोरा और अन्य लोग भी ठुमके लगाने लगे। जिससे समारोह में रंगीनिया बिखर गई।

एसएसपी दलीप सिंह कुंवर सोशल के साथ अच्छे गायक भी है,कोरोना पर उनका गाया गीत काफी चर्चित हो चुका है।