
– अज़हर मलिक
काशीपुर – उत्तराखंड की पुलिस भले ही नशे के खिलाफ कितना भी अभियान चलाये,लेकिन युवा इन दिनों अपनी नशे की लत की वजह से चोर बन रहे है। यह नशाखोर चोर बंद पड़े मकानों की रेकी कर चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम देकर अपने नशे की पूर्ति कर रहे हैं,जिससे क्षेत्र में चोरी की घटनाये अचानक बढ़ गई है।
काशीपुर क्षेत्र में लगातार चोरी जैसी घटनाओं का ग्राफ बढ़ने से पुलिस जब सक्रिय हुई तो उसके हाथ ऐसे चोरो के गिरोह पर लगा जो अपने नशे के शोक के लिये चोरी की वारदाते कर रहे थे। काशीपुर के टांडा चौकी क्षेत्र में बंद पढ़े एक मकान में बीते दिनों घर में घुसकर कुछ चोरों ने चोरी को अंजाम दिया था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने दो अलग-अलग टीमों का गठन कर घटनास्थल के आसपास लगे लगभग सौ से डेढ़ सौ सीसीटीवी कैमरों को खंगाला ,जिस पर एक चोर हत्थे चढ़ गया। इसके बाद इसका साथी भी पकड़ा गया।

पुलिस ने जब इन चोरो से पूछताछ की तो पता चला कि दोनों चोर नशे की पूर्ति करने के लिए चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे। बाद में इन चोरो से चोरी का सामान खरीदने वाली महिला हसीन जहां को भी गिरफ्तार कर लिया, जिसके पास चोरी किया गया काफी माल बरामद हुआ है।
(अक्षय प्रह्लाद – सीओ काशीपुर)
अब पुलिस बढ़ती चोरियों और बढ़ते नशे की प्रवृत्ति को देखते हुए अलर्ट हो गई है। पुलिस क्षेत्राधिकारी अक्षय प्रह्लाद ने लोगों से अपील की है कि अगर कहीं घूमने या फिर किसी वजह से अपना घर छोड़कर कुछ दिनों के लिए बाहर जाना हो तो वह नजदीकी थाने में सूचना दे कर जाये, ताकि पुलिस उस जगह पर अपनी पेट्रोलियम बढ़ा सकें और आपराधिक घटनाओं में अंकुश लग सके।