
– इंडिया नज़र ब्यूरो
रूद्रपुर – यहां अग्रसेन चौक पर फार्च्यूनर कार से ओवरटेक करने वाले बुलट सवार सिख युवक भूपेंद्र सिंह और प्रगट सिंह और सैलून चलाने वाले जीशान और उसके भाई फुरकान के बीच हुई मारपीट को कुछ लोगो ने सोशल मीडिया में साम्प्रदायिक रंग देने की कोशिश की। लेकिन पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए ऐसे तत्वों के मंसूबो पर पानी फेर दिया। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर फ़िज़ा बिगाड़ने वालो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी जिससे यह मामला शांत हुआ।
पुलिस इस पूरे मामले पर नज़र रखे हुए है सुरक्षात्मक दृष्टि से पुलिस की कई क्षेत्रों में तैनाती के साथ ही खुफिया विभाग को भी सतर्क कर दिया है। इस मामूली मारपीट के मामले को लेकर कुछ अराजक तत्व अफवाहे फैला कर तूल देने की कोशिश कर रहे थे।
एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने सख्त रूख अपनाते हुए चेतावनी दी है कि यदि किसी ने सोशल मीडिया में अफवाह फैलाने की कोशिश की तो उसके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। इस पूरे मामले की सीसीटीवी के माध्यम से भी जांच की जा रही है।
पुलिस की जांच में यह मामला सिर्फ मामूली मारपीट का है,ऐसे में नगर का सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश पुलिस ने नाकाम कर दी। जिससे पुलिस की सराहना की जा रही है।