
– इंडिया नज़र ब्यूरो
काशीपुर – बीती रात हेमपुर डिपो के जंगलो में लगी भीषण आग को सूचना पर पहुंचे फायर कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। अन्यथा यह आग विकराल रूप धारण कर जंगलो में फेल सकती थी। फायर स्टेशन काशीपुर के MDT पर सूचना प्राप्त हुई कि हेमपुर काशीपुर में जंगल मे आग लगी है तत्काल फायर स्टेशन से एक फायर टैंडर मय यूनिट घटना स्थल पहुँचे, आग जंगल के झाड़ियों व पेड़ो में लगी थी , आग इतनी विकराल थी कि दूर से ही आग की लपटें दिखाई दे रही थी ,आग तेजी से आर्मी परिसर की ओर बढ़ रही थी , फायर यूनिट काशीपुर व आर्मी फायर यूनिट द्वारा आग को बुझाना प्रारम्भ किया।
आग काफी क्षेत्र में फैल चुकी थी ,सहायतार्थ फायर स्टेशन जसपुर से भी एक यूनिट को घटना स्थल पर बुलाया गया, तीनो फायर टैंडरो से लगातार आग पर पम्पिंग कर ,फायर कर्मी दृणता से विकराल हुई आग की लपटों को बुझाते हुए आगे बढ़ते रहे और 06 घंटे तक लगातार कठिन परिश्रम करने के बाद आग को पूर्ण रूप से बुझा लिया गया ,घटना स्थल पर उपस्थित फायर यूनिट खीमानन्द, नागेन्द्र प्रताप, चालक सुमित पवार ,उपनल चालक गोपाल प्रसाद, बालम सिंह, श्याम लाल,बलवन्त तोमक्याल, विनोद कुमार, कृपाल सिंह, महेन्द्र सिंह आदि थे।