
– अब्दुल अली ‘तन्हा’
रुद्रपुर – थाना पंतनगर में वरिष्ठ पत्रकार भारत शाह के खिलाफ झूठा मुकदमा करने का मामला तूल पकड़ने लगा है। जिसको लेकर पत्रकार कल से एसएसपी के कैम्प कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे हुए है। लेकिन शासन प्रशासन ने इस पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की है और न ही झूठा मुकदमा वापस लिया है। एसएसपी से कई दौर की वार्ता के बाद कोई परिणाम न निकलने पर पत्रकारों ने महापंचायत बुलाने और आंदोलन को लगातार चलाने का निर्णय किया गया है।
अब आंदोलन के मामले में पत्रकारों की पांच सदस्यीय समिति ही आगे की रणनीति तय करेगी। इस बीच पत्रकारों के आंदोलन को समर्थन देने वालो का ताँता लगा हुआ है। जिसमे राजनीतिक दलों के साथ ही विभिन्न संघठनो के लोग भी शामिल है।
आंदोलनकारी पत्रकारों की तीन मुख्य मांगे है एसपी सिटी और सीओ को तत्काल हटाया जाए और थाना पंतनगर में पत्रकार व उसके भाई के खिलाफ झूठा मुकदमा ओरवापस लिया जाये। पत्रकारो के साथ अभद्रता करने के मामले में ऊधमसिंहनगर सहित नैनीताल जिले के तमाम पत्रकारों द्वारा एसएसपी कैम्प कार्यालय के बाहर जबरदस्त प्रदर्शन किया जा रहा है। इस दौरान पत्रकारों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की जा रही है।

पंतनगर थाने में पत्रकार भरत शाह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और कुछ पत्रकारो के साथ एसपी सिटी ओर सीओ सिटी द्वारा अभद्रता करने का मामला तूल पकड़ने लगा है। जनपद के तमाम पत्रकारों ने कल से एसएसपी दलीप सिंह कुंवर के कैम्प कार्यालय के बाहर धरना देते हुए एसपी सिटी ममता बोहरा ओर सीओ सिटी अमित कुमार को तत्काल हटाने और पत्रकार पर दर्ज झूठा मुकदमा वापस लेने की मांग की है। इस दौरान पत्रकारों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारे बाज़ी भी की। पत्रकारों के आंदोलन को व्यापार मण्डल व तमाम नेताओ ने अपना समर्थन दिया है।
आज भी पत्रकारों का धरना जारी है,किसान नेताओ ने भी पत्रकारों के आंदोलन में पूरा समर्थन करने का वादा किया है। पत्रकार के खिलाफ पूरे जिले सहित राज्य भर में राज्य पाल और मुख्यमंत्री सहित पुलिस के उच्च अधिकारियों को ज्ञापन देकर न्याय की मांग की जा रही है।