
– अज़हर मलिक
बाजपुर – सुल्तानपुर पट्टी में केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत चलाए जा रहे मैं भी स्वच्छता सुपरस्टार कार्यक्रम के तहत नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी के नेतृत्व में स्थानीय महिलाओं ने नगर में जागरूकता रैली निकाली। इस दौरान महिलाओं ने लोगों से क्षेत्र को स्वच्छ बनाए रखने के लिए अपील की।
बता दें कि केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा देश को स्वच्छ बनाने के लिए स्वच्छ भारत अभियान चलाया जा रहा है। लोगों को जागरूक करने के लिए स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत मैं भी स्वच्छता सुपरस्टार कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसके चलते सुल्तानपुर पट्टी के अधिशासी अधिकारी जी एस सुयाल के नेतृत्व में क्षेत्र की महिलाओं ने लोगों को स्वच्छता अभियान में भागीदारी लेने और क्षेत्र को स्वच्छ बनाने के लिए नगर में जागरूकता रैली निकाली।
जागरूकता रैली में महिलाओं ने बैनर पोस्टर और शक्तियों की मदद से लोगों से क्षेत्र को स्वच्छ बनाने की अपील की। रैली का शुभारंभ अधिशासी अधिकारी जीएस सुयाल ने किया जिसके उपरांत रैली रामपुर चौराहे से शुरू होकर बुध बाजार मेन बाजार से होते हुए नगर पंचायत पर समाप्त हुई। इस दौरान अधिशासी अधिकारी जीएस सुयाल ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत प्रत्येक रविवार को नगर पंचायत के कर्मचारी एक स्थान को चुनकर विशेष सफाई अभियान चलाते हैं। उन्होंने बताया कि केंद्र और प्रदेश सरकार के द्वारा चलाए जा रहा स्वच्छ भारत अभियान फरवरी से अप्रैल माह तक चलाया जा रहा है जिसमें लोगों को जागरूक करने का भी कार्य किया जा रहा है।