
– अज़हर मलिक
बाजपुर : ऊधम सिंह नगर जिले के बाजपुर के ग्राम नंदपुर नर का टोपा में भारतीय किसान यूनियन की बैठक आयोजित की गई। बैठक में भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष ने किसानों से दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन को मजबूती देने के लिए किसानों से समय-समय पर पहुंचने की अपील की।
बता दें कि कृषि कानून के विरोध में गाजीपुर बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन को मजबूती देने के लिए संयुक्त किसान मोर्चा ने देशभर के किसानों को विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित करने की अपील की थी। जिसके किसान यूनियनों द्वारा गाजीपुर बॉर्डर पर 23 मार्च को शहीद भगत सिंह का शहीदी दिवस मनाना तय किया गया था। जिसमें ज्यादा से ज्यादा किसानों को भागीदारी करने का आह्वान किया गया है। जिसके चलते भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कर्म सिंह पड्डा के नेतृत्व में किसानों की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में निर्णय लिया गया कि जब तक केंद्र सरकार कृषि कानून को वापस नहीं लेती तब तक बाजपुर से किसान लगातार गाजीपुर बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में भागीदारी करेंगे। इस दौरान कर्म सिंह पड्डा ने यह भी बताया कि किसानों द्वारा 23 मार्च को शहीद भगत सिंह के शहीदी दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी।
वही बैठक में पहुंचे संयुक्त किसान मोर्चा के प्रवक्ता जगतार सिंह बाजवा ने कहा कि किसान आंदोलन के समाप्त होने के बाद 20 गांव के जमीनी मुद्दे को लेकर किसानों द्वारा गाजीपुर बॉर्डर की तरह बाजपुर में भी आंदोलन किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि बाजपुर में आने वाले भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और मंत्रियों का विरोध किया जाएगा।