
– नाहिद खान
रुद्रपुर – पुलिस की खाकी वर्दी अब समाज में भिक्षावृत्ति करने वाले बच्चो को शिक्षित करने के लिये अभियान चला रही है। ऊधम सिंह नगर जिले के एसएसपी दलीप सिंह कुंवर के निर्देश पर
पुलिस भिक्षा नहीं शिक्षा दो के स्लोगन के साथ निर्धन बस्तियों,रेलवे व बस स्टेशन पर ऐसे बच्चो को ढूंढ रही है,जो भिक्षावृति करते है। जिससे उनका जीवन सुधारा जा सके और शिक्षा के लिये प्रेरित किया जा सके।

हर शहर और गली में ऐसे मासूम बच्चे आप को मिल जायेंगे ,जिनके हाथ में किताबो के जगह भिक्षा मांगने की कटोरी होती है। इन्हे देख कर आपको दया भी आती होगी ,अगर इन्हे भिक्षा न देकर यदि बच्चो के जीवन के सुधरण के लिए हम इन्हे शिक्षित करने की बीड़ा उठा ले तो इनके जीवन को नारकीय होने से बचा सकते है।

अब ऊधमसिंहनगर पुलिस का यह अभियान काफी बच्चो के जीवन में शिक्षा का उजाला लायेगा। निरीक्षक बसंती आर्य प्रभारी एंट्री ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने अपनी टीम के साथ मछली बाजार बस्ती में जाकर भिक्षावृत्ति करने वाले बच्चों के अभिभावकों से मिलकर उनके भिक्षा मांगने वाले बच्चो को फ्री में शिक्षा प्राप्त करने के लिय स्कूल भेजने के लिये प्रेरित किया। साथ ही ‘बच्चों को भिक्षा नहीं शिक्षा देने’ स्लोगन के पोस्टर बैनर रेलवे स्टेशन,बस स्टेशन और सार्वजानिक चोराहो पर लगाये गये .जिससे भिक्षावृति करने वाले बच्चो को जागरूक किया जा सके। इस टीम में प्रभारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट बसंती आर्य, कानि0 कपिल भाकुनी, कानि0 नवीन गिरि, कानि0 नारायण दत्त, महिला कांस्टेबल प्रियंका आर्य मौजूद रही। पुलिस की यह पहल सराहनीय है,इसकी चर्चा हो रही है।