
– नाहिद खान
रुद्रपुर – ऊधम सिंह नगर जिले के स्व० पूर्व जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता ने कूड़ा और भिक्षा मांगने वाले बच्चो के उज्जवल भविष्य के लिये मिशन आगाज़ नामका संस्था बना कर ऐसे बच्चो शिक्षित करने का बीड़ा उठाया था,किन्तु उनके न रहने के बाद इस संस्था को गायत्री पांडेय संचालित कर रही है। लेकिन उन्हें जैसा सहयोग स्व० अक्षत गुप्ता ने दिया वैसा तो नहीं मिला लेकिन उनका हौसला अभी भी जारी है।
मिशन आगाज़ को एक बार फिर से एक मसीहा मिल गया है,वो है भाजपा विधायक राज कुमार ठुकराल के छोटे भाई संजय ठुकराल। जिन्होंने अपना जन्मदिन तड़क भड़क के न मना कर मिशन आगाज़ संस्था के 48 बच्चों के साथ रुद्रपुर अपना जन्मदिवस मनाया। बच्चो के लिये यह दिन स्वर्णिम रहा उन्होंने सोचा भी नहीं होगा कि कोई उनके साथ ऐसी खुशिया बांटेगा।
संजय ठुकराल द्वारा असहाय बच्चो के साथ जन्मदिन मनाने का निर्णय कबीले तारीफ है,संजय के साथ उनकी पत्नी सिम्मी ठुकराल और बेटे जय ठुकराल ने भी शिरकत की। जिन्होंने बच्चो को खुद अपने हाथ से खाना खिलाया। इसके अलावा उन्हें उपहार भी दिए।
संजय ठुकराल का कहना है कि अब इस संस्था को किसी भी तरह की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी और जो बच्चे और भी है उन्हें भी मिशन आगाज़ का हिस्सा बनाया जाएगा। इन बच्चो से जुडी ख़ुशी मैं शब्दों में ब्यान नहीं कर सकता। स्व० अक्षत गुप्ता जी के सपनो को साकार करने में कोई कमी नहीं आने दी जायेगी।
आपको बता दे कि ऊधम सिंह नगर जिले के पूर्व जिलाधिकारी स्वर्गीय अक्षत गुप्ता ने 2016 में ‘मिशन आगाज’ नामक संस्था बनाई थी। जिसमें भिक्षा मांगने वाले और कूड़ा उठाने वाले बच्चों के शिक्षित क्र उनका भविष्य को सुधारने को लेकर मिशन आगाज़ की शुरुआत की थी। उनके इस मॉडल को काफी सराहा गया था। पूरे प्रदेश में इसे लागू करने की बात कही गई थी,किन्तु यह लागु नहीं हो सका।
वर्तमान में मिशन आगाज अक्षत गुप्ता के सपने को साकार करने के लिये इसको संचालित गायत्री पांडे कर रही है। गायत्री पांडे के कहना है कि शहर के असहाय परिवार के बच्चों को वह पढ़ाती हैं और एक्टिविटी भी कराती हैं इसके साथ यह गरीब बच्चों को कंप्यूटर क्लास से लेकर सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाती हैं ताकि यह देश का भविष्य आगे चलकर कामयाबी की बुलंदियों को छुएं और अपने परिवार और समाज का नाम रोशन करें।