
– इंडिया नज़र ब्यूरो
रुद्रपुर – फुलसूंगी में युवा व्यापारी जयंत हलदार के नवीन प्रतिष्ठान यमुना इंफ्रा सॉल्यूशन का उद्घाटन सांसद प्रतिनिधि विपिन जलहोत्रा द्वारा किया गया। जहां सांसद प्रतिनिधि द्वारा प्रतिष्ठान स्वामी के उज्वल भविष्य की कामना करते हुए आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत स्वरोजगार से जुड़ रहे युवाओं को राष्ट्र निर्माता की संज्ञा दी।
विपिन जलहोत्रा ने कहा की केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार युवाओं के कंधे से कंधा मिलाकर राष्ट्र को आर्थिक रूप से मजबूत करने का काम कर रही है। प्रतिष्ठान स्वामी हल्दर ने बताया की उनके प्रतिष्ठान पर बिजली, हार्डवेयर व प्लम्बिंग से संबंधित उच्चकोटी का सब सामान उपलब्ध है। कार्यक्रम में भाजपा के मंडल अध्यक्ष हरीश खानवानी, समाजसेवी मोहित कक्कड़, भाजयुमो अध्यक्ष शोभित शर्मा, प्रणव हल्दार, हिफ्जुल रहमान, सूरज, मनोज यादव, गोल्डी, राहुल सिंह आदि मौजूद थे।