– उवेस सिद्दीक़ी
हल्द्वानी – नैनीताल जिले में भी आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव को लेकर ज़ोरदार तैयारी शुरू कर दी है। जहा पहले सत्ताधारी भाजपा के खिलाफ मुख्य विपक्षी कांग्रेस ही घेरती थी ,अब आमा आदमी पार्टी ने भी भाजपा पर हमले तेज़ कर दिये है। धीरे धीरे आम आदमी पार्टी पहाड़ में अपना संघठन मज़बूत करने में लगी हुई है।
नैनीताल जिले में आम आदमी पार्टी की प्रदेश इकाई ने संतोष कबड़वाल को जिलाध्यक्ष घोषित किया है साथ ही जिला कार्यकरणी का गठन कर पार्टी पदाधिकारी से गॉव गॉव में इकाईया गठित करने के निर्देश दिये है। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता बसंत कुमार का कहना है कि पार्टी ज़मीनी स्तर पर संघठन को खड़ा कर रही है और आगामी विधानसभा चुनाव में अपने प्रत्याशी मैदान में उतारेगी।