– अज़हर मलिक
ऊधम सिंह नगर – अन्नदाता पिछले तीन महीने से ज़्यादा समय से केंद्र सरकार के तीन कृषि बिलो को वापस लेने की मांग को प्रदर्शन कर रहा है। कृषि कानूनों के खिलाफ राजधानी दिल्ली के बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन जारी है। तो वहीं अब संयुक्त किसान मोर्चा देश के विभिन्न प्रांतो और शहरों में महापंचायत लगाकर कृषि कानून के खिलाफ अपना विरोध प्रदर्श करने में लगा हुआ है।
लेकिन अन्नदाता के इस आंदोलन को लेकर बॉलीवुड दो हिस्सों में बंटा नजर आ रहा है, एक तरफ जहां पंजाबी एंटरटेनमेंट से जुड़े लगभग सभी बड़े सितारे खुलकर किसानों के समर्थन में उतरे हुए हैं। वही बॉलीवुड के सोनू सूद, धर्मेंद्र, तापसी पन्नू, स्वरा भास्कर, सुशांत सिंह, जीशान अय्यूब जैसे सितारों ने खुलकर किसानों का समर्थन कर रहे है। किन्तु अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, अनुपम खेर, अजय देवगन, शिल्पा शेट्टी, नाना पाटेकर, परेश रावल, सलमान खान जैसे बड़े सितारे चुप्पी साधे हुए है।
लेकिन पंजाब के फ़िल्मी सितारे खुल कर किसानो के समर्थन में उतरे हुए है। ऐसी ही एक पंजाबी फिल्मो की अभिनेत्री और मॉडल सोनिया मान न केवल खुल कर किसानो के आंदोलन का समर्थन कर रही है बल्कि वो किसानो की महापंचायतों में पहुंच कर मंच से सरकार के तीन कृषि बिलो के खिलाफ खुल कर बोल भी रही है। पंजाबी अभिनेत्री सोनिया मान ने जब पूछा गया कि बॉलीवुड क्यों किसानो के आंदोलन का समर्थन नहीं कर रहा है ,इस सवाल पर सोनिओया मान तपाक से बोली कि सब एक्टर बाइक हुए है,और साथ ही डरे हुए भी है, उन्हें ईडी के छापे का डर दिखाया जा रहा हैं, ऐसे में कोई कैसे किसानो के समर्थन में खुल कर बोल सकता है।