


रुद्रपुर – उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सिंह सरकार की कैबिनेट ने किच्छा विधान सभा क्षेत्र में दो नई नगर पंचायतो को हरी जहंदी दे दी है। अब लालपुर और सिरौली कला को नगर पंचायत का दर्जा देने का प्रस्ताव पास कर दिया है। इससे अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी विकास हो सकेगा। इस फैसले की जानकारी राजेश शुक्ला ने देते हुए प्रदेश की कैबिनेट का आभार भी जताया है।
भाजपा विधायक राजेश शुक्ला ने बताया कि गत फरवरी माह में हुई कैबिनेट की बैठक में पंतनगर-नगला को नगर पंचायत बनाने का फैसला कैबिनेट द्वारा कर दिया गया था तथा कैबिनेट की बैठक में लालपुर व सिरौली कला को नगर पंचायत बनाने का प्रस्ताव भी प्रदेश की त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार की कैबिनेट ने पास कर दिया। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा किच्छा के विकास के लिए की गई हर घोषणा को पूरा करने की कवायद तेज हो चुकी है।
विधायक राजेश शुक्ला ने प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का आभार जताते हुए कहा कि जो लोग देश और प्रदेश की डबल इंजन की सरकार पर तंज कसते थे, लगातार डबल इंजन की सरकार द्वारा मेडिकल कॉलेज मॉडल, किच्छा में डिग्री कॉलेज, बस अड्डा, नगर पंचायत, पाहा नहर की कवरिंग कर सड़क निर्माण, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सक की नियुक्ति के साथ ही अन्य महत्वपूर्ण विकास योजनाओं की स्वीकृति के बाद धरातल पर कार्य होने से जनता खुश है। विधायक शुक्ला ने कहा कि प्रदेश की मुख्यमंत्री द्वारा किच्छा के विकास के लिए की गई हर घोषणाओं को पूर्ण कराकर किच्छा को विकास का मॉडल बनाना ही उनका उद्देश्य है और सरकार बिना किसी भेदभाव के इस दिशा में कार्य कर रही है। विधायक राजेश शुक्ला ने प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा लालपुर, नगला व सिरौली कला को नगर पंचायत बनाने की घोषणा को पूरा करने पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का का आभार जताया।