


रुद्रपुर – केंद्र सरकार के तीन कृषि बिलो को वापस लेने की मांग को लेकर देशभर में चल रही महापंचायतों में किसान लगातार बढ़-चढ़कर भागीदारी निभा रहे हैं, आज रुद्रपुर में किसान महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने हुंकार भरते हुए केन्द्र सरकार के कृषि कानून के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली साथ ही प्रदेश सरकार को भी नहीं बक्शा। राकेश टिकैत ने भरे मंच से उत्तराखंड सरकार को चेतावनी भी दे डाली। उन्होंने साफ़ कहा कि किसानों की जमीनों को किसी भी दशा मे छीनने नहीं दिया जायेगा।

यहां एफसीआई गोदाम के सामने स्थित विशाल मैदान में यह महा पंचायत आयोजित की गई थी। जिसमे तराई के जसपुर,काशीपुर, बाजपुर,सितारगंज,खटीमा,किच्छा,के अलावा पहाड़ और समीपवर्ती उत्तर प्रदेश के कई जिलों से किसान भारी संख्या में राकेश टिकैत को सुनने पहुंचे थे। महिलाओ और बच्चो की भागीदारी भी काफी थी। एक अनुमान है कि महा पंचायत में पचास हज़ार से ज़्यादा किसान जुटे थे। इतनी भीड़ पहले कभी किसी राजनीतिक दलों के नेताओ की रैली में भी देखी गई।

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि उत्तराखंड के पहाड़ के लोगो को रोजगार देने के लिए विलेज टूरिज़्म पॉलिसी लागू करनी चाहिए। जो भी सब्जी, फल आदि पहाड़ पर पैदा होता है उसकी जिम्मेदारी सरकार की होनी चाहिए। गन्ने का भुगतान नहीं हो फैक्ट्रियां पैसा लेकर भाग रही हैं। उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई केंद्र सरकार से चल रही है अगर जल्दी काले कानूनों को वापस नहीं लिया तो आंदोलन लंबा चलेगा। किसानो को इसके लिये तैयार रहना चाहिये
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि ऊधम सिंह नगर को उजाड़ोगे 20 एकड़ जमीन पर बुलडोजर चलाओगे, जो बर्दाश्त नही किया जायेगा। राकेश टिकैत ने उत्तराखंड सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि कान खोलकर सुन लो प्रदेश सरकार कान खोल कर सुन लो आप दो दिन के मेहमान हो। सुधर जाओ नहीं तो हम वही करेंगे, जो दिल्ली का इलाज किया। किसानों की जमीनों को हड़पने नहीं दिया जाएगा। ऊपर से नीचे नही आने दिए जायोगे, निकलोगे उत्तर प्रदेश की सीमाओं से, क्या निकल पाओगे। हमने जब उत्तराखंड बना था तब भी प्लान दिया था मगर उस पर ध्यान नही दिया जा रहा है।
राकेश टिकट ने केंद्र की मोदी सरकार पर बरसते हुए कहा कि यह पूंजीपतियों की सरकार है और उन्ही के लिये किसानो का गला घोट रही है। उन्होंने कहा कि हमने सरकार को पांच पॉलिसी दी है। सरकार को उस पर काम करना चाहिए।