– सुरेंद्र गिरधर
रूद्रपुर – जिला बार एसोसिएशन ऊधमसिंहनगर के तत्वाधान में शनिवार को वार्षिक आम सभा अध्यक्ष दिवाकर पाण्डेय की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। जिसका शुभारम्भ मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया गया। जिला बार एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह डंग ने सदन के समक्ष अपने कार्यकाल में हुये समस्त आय-व्यय का ब्यौरा विस्तारपूर्वक पढकर सुनाया और उसकी प्रतियां सदस्यों को दी गयीं।
आमसभा को सम्बोधित करते हुये सभी वरिष्ठ अधिवक्ताओं व पूर्व अध्यक्षों आदि ने वर्तमान कार्यकारणी द्वारा कराये गये कार्यों की सराहना करते हुये कहा कि कोरोना काल में लाॅकडाउन जैसी विषम परिस्थितियों से जुझते हुये अधिवक्ता हितों में प्रशंसनीय कार्य किये गये। आम सभा में जिला बार के आगामी चुनाव की प्रक्रिया प्रारम्भ कराने के लिये सर्वसम्मति से निर्णय लेकर सदन के समक्ष पर्ची डालकर मुख्य व सहायक चुनाव अधिकारियों का चयन किया गया। जिसमें मुख्य चुनाव अधिकारी पूर्व अध्यक्ष एम.पी.तिवारी व सहायक चुनाव अधिकारी के तौर पर शाहिद हुसैन व पुनीत कुमार को नियुक्त किया गया।
अध्यक्ष दिवाकर पाण्डेय ने अध्यक्षीय सम्बोधन में सबका हर प्रकार से सहयोग करने पर आभार व्यक्त किया। संचालन सचिव नरेश रस्तोगी ने करते हुये सबको धन्यवाद प्रेषित किया।आमसभा में अध्यक्ष दिवाकर पाण्डेय,उपाध्यक्ष सिद्वनाथ मिश्रा व शिवकुमार शर्मा,सचिव नरेश रस्तोगी,उपसचिव अब्दुल नसीम, कोषाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह,राजीव शर्मा,सुनील कुमार भक्त,प्रीतम अरोरा,वीरेन्द्र चैधरी,चरनजीत सिंह,डी.एन.जायसवाल,जावेद आलम, डी.डी.गुणवन्त,श्याम सुन्दर स्वामी,सनाउल्लाह खान,वीरेन्द्र गोस्वामी,अवधेश मिश्रा,के.एन.मिश्रा,राजेन्द्र चन्द्र,नवीन तिवारी,राजेश्वरी कपिल,सुशीला मेहता,ज्योति जीना,उमा गक्खर,राधेश्याम शुक्ला,सुरेन्द्र गिरधर,राजेन्द्र भट्ट ,उमेश गुप्ता,एस.एम. सिद्वदीकी,मक्खन सिंह,कुलबीर सिंह,भूपेन्द्र सिंह,नवीन चन्देाला,जगदीश बिष्ट,पीयूष पन्त,सी.पी.जोशी आदि अधिवक्ता उपस्थित थे।