


सितारगंज – यहां अमरिया रोड पर आधुनिक रूप से बनाये गये नये एसएच मल्टी स्पेश्लिस्ट हाॅस्पिटल का उद्धघाटन राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने हाॅस्पिटल के चैयरमैन हाजी शमशुल हक मलिक को बधाई देते हुए कहा कि अस्पताल से क्षेत्र की जनता लाभान्वित होगी।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति रेनु गंगवार, विधायक सौरभ बहुगुणा, राजेश शुक्ला, पुष्कर सिंह धामी, वन विकास निगम के अध्यक्ष सुरेश परिहार, जिलाध्यक्ष शिव अरोरा,दर्जा राज्य मंत्री खतीब अहमद,ब्लाॅक प्रमुख श्रीमति कमलजीत कौर, रियाजुल हक मलिक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुवर, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना, अपर जिला अधिकारी उत्तम सिंह चैहान, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ डीएस पंचपाल, उपजिलाधिकारी निर्मला बिष्ट एवं अन्य अधिकारी सहित जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।