

– अजहर मलिक
ऊधम सिंह नगर – जिले में लगातार सड़क दुर्घटनाओं का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। बिना हेलमेट के वाहन चालकों की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौतें भी हुई हैं। बढ़ते ग्राफ को देखते हुए पुलिस ने सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए एक अनोखी पहल का शुभारंभ किया है। क्या है पहल देखिए खास रिपोर-
बीते दिनों उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार कुमाऊं दौरे पर आये थे। काशीपुर में डीजीपी अशोक कुमार का जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें स्थानीय लोगों ने सीपीयू की बाइक चेकिंग पर सवाल उठाए थे। और डीजीपी अशोक कुमार ने बाइक चेकिंग को लेकर शहर के अंदर कुछ दिनों के लिए मना कर दिया था। जिसके बाद बीते 10 दिनों में सड़क दुर्घटनाओं का ग्राफ इतनी तेजी से बढ़ा की 10 दिनों के अंदर बिना हेलमेट के 6 वाहन चालकों की दर्दनाक मौत हो गई, इसी को देखकर आईटीआई थाना इंचार्ज विद्या दत्त जोशी ने एक अनोखी पहल का शुभारंभ किया है जिन्होंने सड़क पर टूटे-फूटे हेलमेट ओर बिना हेलमेट के चला रहे हैं। बाइक सवारों को रोका और उनसे हेलमेट मंगवा कर यातायात नियमों के पालन करने की हिदायत दी।

पुलिस की इस नई पहल का आमजन में स्वागत किया जा रहा है। अगर इसी तरह जिले के अन्य क्षेत्रों में भी पुलिस चालान के स्थान पर यातायात नियमो का सख्ती से पालन कराने के लिये जागरूक करे तो लोगो के बीच पुलिस की अच्छी छवि भी जायेगी और हादसे भी रुकेंगे।