

– उवेस सिद्दीकी
हल्द्वानी – जहाँ एक ओर देश में बढ़ती महंगाई को लेकर प्रदेशभर में कांग्रेस के ने भाजपा के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन और नारेबाजी करके करके विरोध जताया, वहीं हल्द्वानी में भी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पूरे शहर में भाजपा सरकार के खिलाफ रैली निकाल कर नारेबाजी और प्रदर्शन किया।

कांग्रेसी के नेता सुमित हृद्येश और कांग्रेस प्रदेश महामंत्री वरुण प्रताप सिंह भाकुनी ने रैली के दौरान कहा कि जिस तरह पूरे देश मे पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. मंहगाई लगतार आसमान छू रही है,जिस कारण आम आदमी का जीना बेहद मुश्किल हो गया है। जिसका कांग्रेस विरोध करती है, कांग्रेस नेताओं का कहना है कि भाजपा गरीबों के साथ लगातार खिलवाड़ कर रही है।

इसी के विरोध में आज पूरे भारत में भाजपा के खिलाफ कांग्रेसियों ने एक रैली निकालकर अपना जन आक्रोश प्रदर्शन किया है, आज जिस प्रकार से पूरे भारत में पेट्रोल के दाम ₹100 लीटर हो गए हैं डीजल ₹90 लीटर हो गया है ₹800 का गैस का सिलेंडर हो गया है। गरीबों की जेबों पर मार पड़ रही है, इसी के विरोध में आज पूरे भारत के अंदर भाजपा का विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। यह अहंकारी सरकार किसानों की सुध तक नहीं ले रही है।