

– अजहर मलिक
काशीपुर – ऊधम सिंह नगर जिले की काशीपुर क्षेत्र में इन दिनों काफी राजनीतिक हलचल देखने को मिल रही है। इस विधानसभा क्षेत्र पर पिछले 20 सालों से भाजपा विधायक हरभजन सिंह चीमा का कब्ज़ा है। लेकिन जनहित से जुडी समस्याओ का अभी भी अम्बार लगा हुआ है। विधायक क्षेत्र में कोई बड़ी योजना लाने में नाकाम रहे है,जिससे इस बार विधायक आम जनता के निशाने पर है।
नगर में मुख्य समस्या जल भराव की है,सड़को की हालत खस्ता है, काशीपुर को जिला बनवाने के लिये विधायक द्वारा कोई पहल नहीं की जा रही है। नगर में कोई ऐसी औधोगिक इकाई स्थापित नहीं है। जिससे नगर के बेरोज़गारो को रोज़गार मुहैया हो सके। इस बार यह सब मुद्दे आगामी विधान सभा चुनाव में उठने वाले है। मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने भी कभी इन मुद्दें क मुखर रूप से नहीं उठाया है। एक तरह से कांग्रेस ने विपक्ष का किरदार सही से नहीं निभाया है।
वही अचानक काशीपुर में आम आदमी पार्टी के दीपक बाली के सक्रिय राजनीती में कदम रखते ही जनप्रतिनिधियों की नींद हराम हो गई है। वो लगातार जनहित के मुद्दे उठाकर सरकार को जगाने का काम कर रहे हैं। जिसको लेकर बीते दिन जलभराव की समस्या को लेकर शहर के मुख्य सड़क पर नाला निर्माण की बात आम आदमी पार्टी ने प्रदर्शन करके की थी। जनप्रतिनिधियों के साथ जिम्मेदार अधिकारियों से कहा था, कि यदि यह काम जल्दी नहीं होता तो वह स्वयं से नाला निर्माण का कार्य शुरू कर देंगे जिसको लेकर जिम्मेदार विभागीय अधिकारियों ने नाला निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। ऐसे ही वो गॉव गॉव और गली गली जाकर आम आदमी पार्टी की पैठ बढ़ाने में लगे हुए है। इसी को लेकर कांग्रेस और सत्तासधारी भाजपा परेशान है।