


सितारगंज – ऊधम सिंह नगर जिले के सितारगंज विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक नारायण पाल अलका बैरागी हत्याकांड की जांच निष्पक्ष रूप से किये जाने की मांग को लेकर आज मृतका के परिवारजनों के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंच कर एसपी क्राइम मिथिलेश सिंह से मिले
नारायण पाल ने कहा कि अलका बैरागी हत्याकांड के मामले में दर्ज मुक़दमे में निष्पक्ष रूप से जाँच नहीं की जा रही है,क्यों कि आरोपी सत्ताधारी पार्टी का कार्यकर्ता होने की वजह से धाराओं से छेड़छाड़ की जा सकती है। उन्होंने आरोप लगाया कि राजनीतिक दबाव के कारण हत्या के इस मामले को पुलिस के कुछ अधिकारी दबाने में लगे हैं, जो कि ठीक नहीं है जबकि आरोपी के खिलाफ पीड़ित परिवार के पास महत्वपूर्ण साक्ष्य मौजूद हैं। जो कि साफ दर्शाते हैं कि मृतक अलका ने आत्महत्या नहीं की बल्कि उसकी हत्या की गई है।
वहीं पूर्व विधायक नारायण पाल ने इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग भी की और पीड़ित पक्ष के बयान भी सितारगंज कोतवाली में न करा कर एसपी क्राइम मिथिलेश सिंह के समक्ष ही कराये जाने की मांग की। जिस पर एसपी क्राइम ने सहमति जताते हुए कहा कि पीड़ित परिवार के परिजनों के बयान रुद्रपुर में ही कराए जाएंगे।

आपको पूरा मामला बता दें कि जनपद ऊधम सिंह नगर सितारगंज विधानसभा क्षेत्र के शक्ति फार्म पड़ागांव निवासी और भाजपा के सोशल मीडिया प्रभारी रहे अरुण बैरागी और उसके परिवार के खिलाफ पुलिस ने 14 फरवरी को विवाहिता की हत्या करने का केस दर्ज किया था,विवाहिता का शव फंदे पर झूलता हुआ पुलिस ने बरामद किया था। विवाहिता के मायके वालों ने आरोपियों द्वारा हत्या की आशंका जताई थी।