


रुद्रपुर – कुमाऊं के सबसे बड़े शोरूम बंसल साडीज़ पर आज जमकर इनामो की बौछार हुई,बसंत पंचमी के पावन पर्व पर लकी ड्रा निकाला गया।
आप को बता दे कि बीती 20 जनवरी को बंसल साडीज़ का भव्य शुभारम्भ हुआ था। ग्राहकों को प्रत्येक दो हज़ार रुपये मूल्य की खरीद पर एक लकी कूपन दिया गया था । इस लकी कूपन में काफी पुरुस्कारो की घोषणा की गई थी।
बंसल साडीज़ के रजत बंसल ने निकाले गये ड्रा में विजेताओ के नामो की सूची जारी करते हुए सभी विजेताओं को शुभकामनाएं दी है जिसमे प्रथम पुरूस्कार 25000/- रूपये मूल्य की ब्रांडेड डाइमंड रिंग कूपन नंबर – 1371,कामरान अंसारी का निकला है,जबकि दूसरा पुरूस्कार 15000/- मूल्य का रेफ़्रिजरेटर कूपन नंबर – 314 छाया अग्रवाल का निकला है। तीसरा पुरूस्कार 10,000/- मूल्य का माइक्रोवेव कूपन नंबर 898 नेहा जैन का निकला है। चौथा पुरूस्कार पचास 10g चाँदी के सिक्के व पांचवा पुरुस्कार रु 500/- के दो सौ गिफ़्ट वाउचर निकले है ,जिनकी सूची बंसल साडीज़ पर उपलब्ध है।
रजत बंसल ने सभी विजेताओं से अनुरोध किया है कि वो अपने पुरुस्कार बंसल साडीज़ से प्राप्त कर सकते है।