

– अज़हर मलिक
बाज़पुर – यहां दो दिवसीय जिला स्तरीय पेंचक सिलाट प्रतियोगिता का शुभारंभ ज्ञानदीप ग्लोबल स्कूल में किया गया जिसका उद्घाटन नगर पालिका अध्यक्ष, उत्तराखंड सचिव बब्लू दिवाकर व जिलाध्यक्ष मनोज राजहँस ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित करके किया गया।

आपको बता दें कि जिला स्तरीय पेंचक सिलाट प्रतियोगिता के जिलाध्यक्ष मनोज राजहँस ने कहा आज के युग मे ये आर्ट आत्मरक्षा के लिए बहुत आवश्यक है प्रतियोगिता में बाजपुर, काशीपुर, गदरपुर, जसपुर, रुद्रपुर, किच्छा के करीब 100 से अधिक खिलाडी प्रतिभाग कर रहे है, प्रथम मुकाबला निखिल भारती व ईशु के बीच हुआ जिसमें निखिल भारती विजयी रहे, दूसरा मुकाबला विनय गुप्ता व अमन रावत के बीच हुआ जिसमे विनय गुप्ता विजयी रहे आगे के मुकाबले जारी रहेंगे सचिव बबलू दिवाकर ने कहा के जो भी खिलाड़ी इस प्रतियोगिता ने चयनित होंगे वह राज्य स्तरीय पेंचक सिलाट प्रतियोगता में प्रतिभाग करेंगे ।