– नाहिद खान
छत्तीसगढ़ – इस वीडियो को देखिये दूल्हा और दुल्हन शादी के वरमाला मंच पर विराजमान है,शादी समारोह को यादगार बनाने के लिये एक फोटोग्राफर दुल्हन की अलग अलग एंगल से फोटो खींच रहा है और बार बार दुल्हन के चेहरे को हाथ से इधर उधर कर रहा है। इससे गुस्साए दूल्हे राजा ने गुस्से में आकर फोटोग्राफर को मार दिया।
आजकल यह शादी का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। लोगो में उत्सुकता है कि क्या सचमुच में दूल्हे ने दुल्हन को हाथ लगाने पर पीटा ? क्या यह किसी असली शादी का वीडियो है ? या किसी कॉमेडी वीडियो का हिस्सा है।
दरअसल सच यह है कि छत्तीसगढ़ में यह फिल्म अभिनेत्री अनिकृति चौहान पर ‘डार्लिंग प्यार झूठा नहीं’ नामक फिल्म पर फिल्माये जा रहे एक दृश्य का हिस्सा है। जिसे शूटिंग के दौरान अनिकृति चौहान की एक दोस्त ने शूट कर लिया था। जिसे उन्होंने सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। अनिकृति ने ट्वीटर पर अपना यह वीडियो शेयर करने के लिये शुक्रिया भी कहा है।
यह वीडियो वायरल होने के बाद क्षेत्रीय अभिनेत्री अनिकृति चौहान को भी राष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान मिल गई है। उनके इस वीडियो को देश भर के राष्ट्रीय और क्षेत्रीय भाषा में लगभग काफी चैनलों ने दिखाया है।