

– उवेस सिद्दीक़ी
हल्द्वानी – सड़क हादसे में मौत का शिकार हुए युवक के परिवारजनों ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा, बाद में पुलिस ने आश्वासन दिया कि वो इस मामले की निष्पक्ष जांच करवाएंगे तब कही जाकर यह मामला ठंडा हुआ।
दरअसल मामला यह था कि मंडी चौकी क्षेत्र में 23 साल के एक युवक साजिद की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। लेकिन पुलिस ने उसकी मौत के बाद परिवारजनों को सूचना दी। परिवारजनों का कहना है कि यदि समय रहते दुर्घटना की सूचना मिल जाता तो वो साजिद का सही उपचार करा लेते। इसी बात से आक्रोशित साजिद के परिजनों ने मेडिकल चौकी में जमकर हंगामा काटा।

परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि साजिद की एक्सीडेंट मंडी चौकी क्षेत्र की तरफ हो गया था, जिसे पुलिस ने सुशीला तिवारी अस्पताल भर्ती कराया था। जहां देर रात उसकी मौत हो गई, वही साजिद के परिजनों को पुलिस ने देर में सूचना दी।
इस मामले में सपा के प्रदेश महासचिव शुहेब अहमद का कहना है कि दुर्घटना के बाद पुलिस द्वारा परिवार को कोई सूचना नहीं दी गई जबकि उसके पास आधार कार्ड था शिनाख्त के अन्य प्रमाण थे,यदि परिवारजनों को समय से सूचना मिल जाती तो परिजन उसका सही से इलाज करा लेते। दुर्घटनाग्रस्त युवक दो घंटे ज़िंदा रहा था। ऐसे में पुलिस ने असंवेदनशीलता का परिचय दिया है। अगर सूचना मिल जाती है तो हो सकता है, साजिद की जान बच जाती। लेकिन पुलिस ने सूचना उसके मरने के बाद दी।
पुलिस की लापरवाही को लेकर बनभूलपुरा क्षेत्र के कई पार्षद और जनप्रतिनिधियों के साथ साजिद के परिजन पुलिस चौकी पहुंचे थे। उन्होंने पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया था। वहीं सीओ प्रमोद शाह का कहना है कि वो इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करवा रहे है। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।