– इंडिया नज़र ब्यूरो
रूद्रपुर – ऊधम सिंह नगर की जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने भी जवाहर लाल नेहरू जिला चिकित्सालय पहुँचकर कोविड-19 का टीका लगवाया। उन्होने सभी से अनुरोध किया है किजिसकी भी टीका लगाने की बारी आती है, वे अवश्य टीका लगवाये। उन्होने कहा कि टीका लगाने से किसी तरह से कोई दिक्कत नही हो रही है, इससे घबराने की जरूरत नही है।
इस अवसर पर सीएमओ डा0 डीएस पंचपाल, एसीएमओ डा0 हरेन्द्र मलिक, डा0 मनु खन्ना, सीएमएस डा0 आरएस सामंत, डा0 गौरव अग्रावाल, एएनएम दीपा जोशी आदि उपस्थित थे।