

– राजीव कुमार गौड़
रुद्रपुर – 26 जनवरी को दिल्ली में शहीद हुए नवरीत सिंह की याद में आज युवाओं ने भगत सिंह चौक से लेकर महाराजा रणजीत सिंह पार्क तक कैंडल मार्च निकाला और नवरीत सिंह की असामयिक मृत्यु की उच्च स्तरीय जांच की मांग की । नवरीत सिंह के चाचा यादवेंद्र सिंह सहित सैकड़ों युवा आज शाम भगत सिंह चौक पर एकत्र हुए।
कैंडल मार्च में शामिल युवाओं का कहना था कि नवनीत सिंह की मौत ट्रैक्टर पलटने से नहीं हुई है ,उसकी मौत की घटना की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिये। हमें देश के संविधान पर पूरा भरोसा है,यदि सही जाँच हो गई तो शहीद नवरीत को अवश्य ही न्याय मिलेगा। सैकड़ों युवाओं ने भगत सिंह चौक से लेकर महाराजा रणजीत सिंह पार्षद कैंडल मार्च निकाला और उसके बाद 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा को अपने श्रद्धासुमन भेंट किये।
कैंडल मार्च में यादविंदर सिंह, लखबीर सिंह लक्खा, गुरवीर सिंह, तरनजीत सिंह, सुशील गाबा, विशु अरोरा, मिंटू विर्क, गौरव खुराना, संदीप संधू, हरपाल सिंह, हीरा सिंह विर्क, गुरप्रीत सिंह, गुरजीत सिंह, कार्तिक चौहान, मस्तान सिंह, साहब सिंह, इंद्रपाल सिंह, रणधीर सिंह आदि सहित सैकड़ों युवा शामिल हुए।