

– राजू सहगल
किच्छा – राम मंदिर निर्माण समिति द्वारा धन संग्रह के लिये लगाये दर्जनों फ्लैक्सी को कुछ शरारती तत्वों ने फाड़ डाला। इस घटना से लोगो में भारी रोष व्याप्त है। जहां एक तरफ पूरे देश में राम मंदिर निर्माण को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है, मंदिर निर्माण के लिए जन सहयोग से धनराशि एकत्रित करने को लेकर होल्डिंग बैनर के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जा रहा है ।
वहीं दूसरी तरफ किच्छा में शरारती तत्वों द्वारा नगर में लगे राम मंदिर के दर्जनों पोस्टर बैनर फाड़े जाने से हिंदूवादी संगठनों व कार्यकर्ताओं में भारी रोष व्याप्त है। शरारती तत्वों द्वारा गुंडागर्दी दिखाये जाने से रोषित तमाम लोगों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए. पुलिस क्षेत्राधिकारी सुरजीत कुमार और कोतवाली प्रभारी चंद्र मोहन सिंह से मामले की निष्पक्ष जांच कर घटना के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही किए जाने की मांग की है।

राम मंदिर निर्माण के पोस्टर बैनर फाडे जाने में सबसे दिलचस्प पहलू यह रहा कि नगर क्षेत्र में लगे कांग्रेस के फ्लेक्स बैनर को यथास्थिति छोड़ दिया गया ,जबकि राम मंदिर से जुड़े पोस्टर बैनर फाड़ दिए गए। नगर के रोडवेज बस स्टैंड,अंबेडकर चौक,रुद्रपुर मार्ग ,महाराणा प्रताप चौक, आदित्य चौक क्षेत्र में लगे होल्डिंग बैनर सहित सड़क किनारे लगे पोल बैनर को भी शरारती तत्वों ने फाड़ दिया।
इस घटना को लेकर जिला प्रचार प्रमुख विवेक दीप सिंह के नेतृत्व में भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष लवी सहगल , हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष श्रीकांत राठौर, भाजपा नेता दिनेश भाटिया, नगर पालिका सभासद राजीव सक्सेना, कमल भाटिया ,भाजपा मंडल महामंत्री नितेश बाला , पूर्व मंडल महामंत्री सुरेंद्र चौधरी, रोहित कुमार ,राहुल कुमार सहित तमाम लोगों ने पुलिस क्षेत्राधिकारी तथा कोतवाली प्रभारी से भेंटकर नाराजगी जताई।
जिला प्रचार प्रमुख विवेक दीप सिंह ने आरोप लगाया कि उनके द्वारा अपनी निजी भूमि पर राम मंदिर निर्माण का होर्डिंग बैनर लगाया गया था, उसे भी शरारती तत्वों ने फाड़ दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि पोस्टर फाड़ने के साथ ही आरोपियों ने पोस्टर के टुकड़े कर उन्हें सड़क किनारे कूड़े में डाल दिया। पुलिस क्षेत्राधिकारी सुरजीत कुमार ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोषियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
वही पुलिस क्षेत्राधिकारी सुरजीत कुमार ने जब नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी संजीव मेहरोत्रा से इस संबंध में जानकारी हासिल की, तो उन्होंने बताया कि नगर पालिका प्रशासन द्वारा होर्डिंग बैनर हटाने तथा फाड़ने की कोई कार्यवाही नहीं की गई है। अधिशासी अधिकारी द्वारा कार्यवाही किये जाने से साफ इनकार किये जाने के बाद यह बात साफ हो गई है कि शरारती तत्वों द्वारा माहौल बिगाड़ने के उद्देश्य से राम मंदिर से जुड़े पोस्टर बैनर को फाड़ा गया है।
फिलहाल पूरा मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है। अगर प्रशासन द्वारा जल्द ही शरारती तत्वों को चिन्हित कर कार्यवाही नहीं की गई तो किच्छा प्रशासन को स्थानीय जनता के आक्रोश का सामना भी करना पड़ सकता है।