

– अज़हर मलिक
बाजपुर – उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना के तहत 2 करोड़ 14 लाख के 530 किसानों को ब्याज मुक्त चेकों का वितरण किया। इस दौरान उन्होंने किसानों की आय को दोगुना करने की बात कही।
बता दें कि प्रदेश सरकार द्वारा किसानों की आय को दोगुना करने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। जिसके चलते प्रदेश सरकार ने किसानों को बिना ब्याज के ऋण देने की योजना का शुभारंभ किया है। जिसके तहत बाजपुर के ब्लॉक कार्यालय में दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना के तहत किसानों को बिना ब्याज के ऋण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने 2 करोड़ 14 लाख के 530 किसानों को ब्याज मुक्त चेकों का वितरण किया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत किसानों की आय को दोगुना करने के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं। जिससे किसान मत्यस्य पालन, जड़ी बूटी उत्पादन, मुर्गी पालन, कुक्कुट पालन, मौन पालन करके अपनी आय दोगुनी कर सके।
साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा अभी तक 2% ब्याज दर से ऋण किसानों को मुहैया कराया जाता था लेकिन बिना ब्याज के किसानों को ऋण मुहैया कराना एक मील का पत्थर साबित होगा जिससे किसानों को बेहतर लाभ मिलेगा। साथ ही उन्होंने किसानों से सरकार द्वारा मिले ऋण को सही जगह इस्तेमाल करने की बात कही।