


नैनीताल – उत्तराखंड की पर्यटक नगरी नैनीताल बर्फ़बारी होने से देश के विभिन्न नगरों से पर्यटकों के आने का सिलसिला जारी है। जिससे यहां होटल का व्यवसाय करने वाले व्यवसाइयों के चेहरे ख़ुशी से खिल गए है।
कल हुई बर्फ़बारी से नैनीताल की ऊँची पहाड़िया बर्फ से लकदक हो गई है।बर्फ़बारी की खबर पा कर आसपास के पर्यटक भी बर्फ़बारी नैनीताल आ रहे है।

वही नैनीताल में आये पर्यटक भी अचानक हुई बर्फ़बारी का लुत्फ़ उठा रहे है। कल सुबह से मौसम का मिज़ाज़ बदला हुआ था,अचानक मौसम ने करवट बदली और हलकी बारिश के साथ बर्फ़बारी शुरू हो गई। जिससे यहां ठण्ड काफी बढ़ गई है। बर्फ़बारी होने से कोरोना काल में आर्थिक संकट झेल रहे होटल व्यवसाइयों के चेहरे खिल गए है। साथ में बर्फ के साथ कई वाहनों के फिसल जाने की खबरे भी आ रही है।