– इंडिया नज़र ब्यूरो
ऊधम सिंह नगर – जिले के रुद्रपुर के रहने वाले बाईस वर्षीय अमर गौतम फोटोग्राफी के क्षेत्र में तेज़ी से उभर रहा है। उसके बनाये हुए पोर्टफोलियो, मॉडलिंग के क्षेत्र में अपना जलवा बिखेरने वाले युवाओ को बहुत आकृषित कर रहे है। कैमरे पर उनकी पकड़ ऐसी हो गई है कि उनके खींचे फोटो जीवंत लगते है। अब वो इसी क्षेत्र से अपनी जीविका चलाने के लिये अपने कई पोर्टफोलियो प्रोजेक्ट पर काम कर रहे है। अमर को प्राकृतिक सौन्दर्य,वन्य जीव भी उनका कैमरा फोसस करना अच्छा लगता है।
‘इंडिया नज़र’ को अमर ने बताया कि अचानक उन्होंने अपनी फोटोग्राफी की शुरुआत मोबाइल कैमरे से की। फोटो अच्छी वो इस पर लगातार कोशिश करते रहे और फिर रेंट पर कैमरा लेकर अपने फोटोग्राफी के शौक को पूरा करने के लिये वन्य जीवो,बच्चो और प्राकृतिक दृश्यों को कैमरे में कैद करते रहे और फिर धीरे धीरे उन्होंने इसमें महारत हासिल कर ली।
अमर बताते है कि शुरू में अपर्चर और लाईट के वारे में उन्हें कोई अंदाज़ा नहीं था,जिसके लिये उन्होंने गूगल और यूट्यूब से खुद को अपडेट किया। फिर शुरू हुआ उनकी फोटोग्राफ़ी का डिज़िटल अवतार। जिससे फोटो में सारी डिटेल दिखने लगे। अभी तो उन्होंने शुरुआत की है, अब उनकी रफ़्तार रुकनी नहीं है। वो अपने इस फोटोग्राफी के हुनर से बॉलीवुड में भी जाने की कोशिश कर रहे है। एक्टिंग में भी वो अपना हाथ आज़मा चुके है। लेकिन अब उन्हें एक्टिंग से ज़्यादा फोटोग्राफी के माध्यम से कुछ नया करना है ताकि देश के बड़े फोटोग्राफरों में वो शामिल हो सके और उनकी खींची हुई फोटो किसी प्रतियोगिता में सम्मानित हो सके।
फिलहाल अमर की खींची गई तस्वीरें कॉफी टेबल पत्रिका में प्रकाशित हो चुकी है। इसके साथ ही नैशनल जियोग्राफी पत्रिका में भी उनकी तस्वीरो को स्थान मिला है। इंस्ट्राग्राम पर डाली गई उनकी तस्वीरो को दूसरे पेजो द्वारा शेयर भी किया जा रह है। अगर इंसान कुछ बड़ा करने की चाह रखेगा तो उसे ज़रूर कामयाबी मिलती है, यही सोच के साथ कामयाबी के शिकार छूने की तमन्ना के साथ अमर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने बहुत कम टाइम में फोटोग्राफी में नाम कर लिया है।