– इंडिया नज़र ब्यूरो
ऊधम सिंह नगर – अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए श्रीराम मंदिर निर्माण निधि समर्पण के तहत अभियान चलाकर इस जिले में भी धन एकत्रित किया जा रहा है। लोग अपनी क्षमता के अनुसार स्वेच्छा से दान दे रहे है।
किच्छा विधायक रजेश शुक्ला ने राम मंदिर के निर्माण के लिए एक लाख ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह रुपये का दान दिया है। वही रुद्रपुर के विधायक विधायक राजकुमार ठुकराल की माता श्रीमती दर्शना ठुकराल द्वारा राम मंदिर निर्माण के लिए 1 लाख 11111 रुपए दान स्वरूप दिये है। रुद्रपुर के बंसल ज्वेलर्स द्वारा भी एक लाख ग्यारह हज़ार एक सौ ग्यारह रूपये की राशि राम मंदिर निर्माण निधि में दान की है।
अयोध्या में भव्य राम मंदिर के लिये व्यापारी और सभी धर्मो के लोग भी खुलकर दान कर रहे है। यह राशि चैक द्वारा दी जा रही है ,बाद में इसे राम मंदिर समर्पण निधि को भेजा जायेगा। यह चैक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक नरेंद्र जी जिला प्रचारक नरेंद्र सिंह को सौपे गए है।
इसके अलावा किच्छा से समाजसेवी राकेश चौबे व यश मान 51-51 हजार, पवन कक्कड़ और अविरल तिवारी ने 11-11 हजार, मूलचंद राठौर, कुलदीप सिंह बग्गा व महेंद्र पाल ने 51-51 सौ तथा टीकाराम राठौर ने 2100 रुपये का दान दिया है।