


ऊधम सिंह नगर – अखिल भारतीय राहुल गांधी ब्रिगेड के पूर्व प्रदेश सचिव भूपेंद्र कुमार उर्फ बंटी पपनेजा ने 2021 के बजट को निराशाजनक बताते हुए कहा कि इस बजट में मध्यम वर्ग व्यापारी वर्ग व किसानों की घोर उपेक्षा की गई है। जिससे महंगाई बढ़ेगी और गरीबो को इसका नुक्सान झेलना पडेगा।
पपनेजा ने कहा कि इस बजट में बढ़ती हुई पेट्रोल ,डीजल व खाद की कीमतों को नियंत्रित करने के लिए कुछ भी नहीं किया गया है, पहले से ही महंगाई की मार झेल रही जनता के लिए महंगाई को नियंत्रित करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया है। बढ़ती हुई बेरोजगारी के लिए भी इस बजट में कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं और ना ही महिलाओं को शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए कोई प्रोत्साहन का काम किया है। एक तरह से यह बजट निराशाजनक रहा है।