

– राष्ट्रीय महिला आयोग ने किया कोरोना वाॅरियर्स को सम्मानित
– इंडिया नज़र ब्यूरो
नई दिल्ली – राष्ट्रीय महिला आयोग के 29 वें स्थापना दिवस के अवसर पर 31 जनवरी 2021 को नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में कोरोना काल में अपने-अपने कर्तव्यों के तहत उत्कृष्ट योगदान देने पर “कोरोना वुमंस वॉरियर्स असली हीरो” के रूप में पूरे देश की महिला कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।
उत्तराखण्ड पुलिस की ओर से श्रीमती ममता वोहरा जो वर्तमान में अपर पुलिस अधीक्षक, रूद्रपुर जिला ऊधमसिंहनगर में तैनात है का चयन किया गया। उनको केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर,ने सम्मानित किया। जिले भर के पुलिस कर्मियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओ द्वारा उन्हें यह सम्मान मिलने पर बधाई दी जा रही है।