– इंडिया नज़र ब्यूरो
देहरादून – उत्तराखंड राज्य में गठित जिला विकास प्राधिकरण (डीडीए) को अब राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पहाड़ और मैदान में स्थगित कर दिया है। इससे आमजन को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। राज्य के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत सहित भाजपा के कई नेता इसको ख़त्म करने की करने की मांग कर चुके थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनहित में निर्णय लेने में देरी नहीं करते है,फिलहाल सभी डीडीए स्थगित कर दिए गए है। भविष्य में प्रभावी रणनीति के बाद ही इस पर अगला फैसला लिया जायेगा।
आपको बता दे कि जिला विकास प्राधिकरण में भ्रष्टाचार की बहुत शिकायते मिल रही थी। जिसके कारण आमजन को अपने कार्य कराने में काफी मुश्किलों का सामना करना पढ़ा रहा था।
विकास प्राधिकरण को स्थगित किये जाने पर जिला ऊधम सिंह के भाजपा जिला अध्यक्ष शिव अरोरा ने प्रसन्नता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि जिला विकास प्राधिकरण अपने उद्देश्य में कामयाब नहीं हो पा रहे थे बल्कि इससे आम जनता को परेशानी हो रही थी।
रुद्रपुर से भाजपा विधायक राज कुमार ठुकराल ने भी मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि मुख्यमंत्री का जिला विकास प्राधिकरण को पूरी तरह स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि अब विपक्ष भ्रम इस पर झूठा प्रचार कर रहा है कि पहाड़ी जिले में विकास प्राधिकरण ख़त्म किया गया है, जबकि मैदानी जिलो में जारी है। जनता अब उसके बहकावे में नहीं है। सच सबके सामने है।