– नाहिद खान
किच्छा – जिले की सियासत में अचानक तब भूचाल आ गया था, जब किच्छा से आगामी विधानसभा का चुनाव लड़ने की घोषणा पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलक राज बेहड़ ने की थी। इससे जिले में कई राजनीतरिक समीकरण बदल गए है। शेरे तराई के नाम से जाने जाने वाले तिलक राज बेहड़ का आज जन्मदिन है। उनके समर्थक आज किच्छा के गुंजन पैलेस में उनका हैप्पी बर्थडे मनाने की तैयारी ज़ोरशोर से कर रहे है।
तिलक राज बेहड़ किच्छा क्षेत्र में कितने लोकप्रिय है, इसका अंदाज़ा नगर में बर्थडे बधाई के लगाए गए पोस्टरों और बेनरो से लगाया जा सकता है। उनके समर्थक उनका हैप्पी बर्थडे ऐतिहासिक बनाना चाहते है। इससे पहले किसी भी राजनेता का किच्छा क्षेत्र में ऐसा बर्थडे नहीं मनाया गया है। इसके लिये सभी ग्रामीण,नगरीय क्षेत्रों आमजन को आमंत्रित भी किया जा रह है। तिलक राज के जन्मदिन समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सहित कई दिग्गज कांग्रेसी नेताओ के शामिल होने की उम्मीद है।
तिलक राज बेहड़ ने अपने जन्मदिन समारोह में विपक्षियों और अपने विरोधियो को भी आमंत्रित किया है। उनका कहना है कि राजनीतिक के साथ मेरा सभी से व्यक्तिगत स्नेह और प्रेम है मैं सभी को साथ लेकर चलने वालो में से हूँ। मेरे राजनीतिक विचार भले ही अलग हो लेकिन मैं सभी का मान सम्मान करता हूँ ,मेरे मन में कोई द्वेष की भावना कभी नहीं रहती है।