


ऊधम सिंह नगर – जिले के कप्तान दिलीप सिंह कुंवर ने जिले भर में अवैध शराब मादक पदार्थो की बिक्री पर रोक लगाने के निर्देश मिलने के बाद जिले भर में पुलिस नशे की बढ़ती प्रवत्ति पर लगाने के लिए छापामारी कर ऐसे तत्वों को गिरफ्तार करने का अभियान चला रही है।
आज पुलिस की एडीटीएफ टीम ने रुद्रपुर क्षेत्र के बिन्दुखेड़ा गाँव में कार्यवाही कर परमजीत सिंह उर्फ पम्मा पुत्र काला सिंह निवासी बिंदुखेड़ा को अवैध कच्ची शराब की भट्टी लगाकर अवैध कच्ची शराब की कशीदगी करते हुए मौके से पकड़ा। मौके पर लगभग 32 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई व 6000 लीटर लहन नष्ट किया गया है।

पुलिस ने घटनास्थल से शराब बनाने में प्रयुक्त उपकरण चार लोहे के ड्रम, चार रबड़ पाइप, चार मिट्टी के मटके, चार एल्यूमीनियम पतीले, चार टिन के कनस्तर मय माल कच्ची शराब व लहन के कब्जे पुलिस लिया है।
एसएसपी दिलीप सिंह कुँवर का कहना है कि जिले में किसी पर अवैध शराब के धंधे को पनपने नहीं दिया जायेगा। उनके निर्देश पर जिले भर में मादक पदार्थो के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। आगे भी ऐसी कार्यवाहियां जारी रहेंगी।