


काशीपुर – राजनीति में आये आम आदमी पार्टी के नेता दीपक वाली ने काशीपुर की राजनीति में तहलका मचा रखा है, कभी जन समस्याओं को लेकर मेयर साहिबा के ऑफिस में पहुंच जाते हैं। तो कभी अपने दल बल के साथ ‘रेन बसेरा’ में। लेकिन आज तो काशीपुर के मुख्य चौराहे पर खुले गंदे नाले में कूद पड़े दीपक बाली।

काशीपुर के महाराणा प्रताप चौक पर आरओबी निर्माण के चलते कार्यदाई संस्था की घोर लापरवाही और जनप्रतिनिधियों व प्रशासन की अनदेखी के कारण भयंकर विकराल रूप ले चुकी सर्विस रोड से परेशान दुकानदारों एवं बेहद दुखी शहर की जनता की अपेक्षा के मद्देनजर आप नेता दीपक बाली एक बार फिर मुख्य चौराहे पर आ पहुंचे। सर्विस रोड की भयंकर स्थिति को देख ओर राधेश्याम बिल्डिंग के सामने खुले पड़े गहरे नाले की गहराई नापने के लिए तो दीपक वाली खुद उस नाले में कूद गए उन्होंने मौके पर ही घोषणा कर दी, कि आरओबी निर्माण कार्यदाई संस्था , एन -एच या फिर नगर निगम ने यदि एक सप्ताह के भीतर सर्विस रोड का निर्माण शुरू नहीं कराया तो, वह 5 फरवरी से आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और जनता को साथ लेकर कार सेवा के तहत खुद निर्माण कार्य शुरू करा देंगे । उस निर्माण पर जो भी खर्च आयेगा उसे आप कार्यकर्ता वहन करेंगे।